एजुकेशन डेस्क. नई दिल्ली के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान ने पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी डिग्री में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एंट्रेंस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स संस्कृत विषय से बीएड (शिक्षाशास्त्री), एमएड (शिक्षा आचार्य) और पीएचडी (विद्यावारिधि) में प्रवेश पा सकते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च तक आवेदन कर सकते है।
एलिजिबिलिटी
- शिक्षाशास्त्री प्रवेश परीक्षा (एसएसईटी)- कोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से तीन साल का बीए (संस्कृत) या एमए (संस्कृत) में न्यूनतम 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- शिक्षा आचार्य प्रवेश परीक्षा (एसएईटी)- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीए (संस्कृत)/ एमए (संस्कृत)/ बीएड (विद संस्कृत टीचिंग) पास करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए पात्र हैं।
- विद्यावारिधि प्रवेश परीक्षा (विविईटी)- प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संस्कृत में एमए की डिग्री होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन की अंतिम तिथि - 6 मार्च
- परीक्षा की तिथि - 26 अप्रैल