बाढ़ और भूकंप सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए इरडा लॉन्च करेगा नया इंश्योरेंस प्लान

प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) जल्द ही बड़ा कदम उठाने वाला है। इसके लिए  इरडा सरकारी फंडेड बीमा कवर (CAT) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इरडा ने इसकी मंजूरी के लिए सरकार को पत्र लिखा है, मंजूरी मिलने के बाद ऐसे राज्य जहां बाड़ या भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान का खतरा ज्यादा रहता है वहां इरडा कैट प्रोजेक्ट को लॉन्च करेगी।



प्राकृतिक आपदा से हुआ बड़े स्तर पर नुकसान
भारत में  प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले कुल नुकसान का 84 फीसद हिस्सा अनइंश्योर्ड था। चेन्नई ने पिछले कुछ सालों में कई आपदाओं का सामना किया है जिससे यहां कुल 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। इसमें से इंश्योर्स राशि केवल 755 मिलियन डॉलर थी। प्राकृतिक आपदाओं से केंद्र और राज्य सरकारों को भी राजस्व के मामले में बड़ा नुकसान हुआ है।



2012 में आए नीलम तूफान ने मचाई थी भारी तबाही
तमिलनाडू में साल 2012 में आए नीलम तूफान ने यहां भयंकर तबाही मचाई थी। इसके बाद इंश्योरेंस इंडस्ट्री और वित्त मंत्रालय ने एक योजना शुरू की थी जिसके तहत प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की भरपाई की जाती थी। योजना के अंतर्गत नुकसान की भरपाई के तौर पर मिनिमम 1 लाख रुपए दिए जाते हैं।