युवाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स का क्रेज बढ़ रहा है। वे बंजी जंपिंग, स्काई डाईविंग, स्कूबा डाईविंग, पैरा सेलिंग जैसे एडवेंचर्स को खूब इंजॉय करते हैं। लेकिन यह खेल जितने रोमांचक लगते हैं उतना ही इनमें खतरा भी होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप इन एडवेंचर स्पोर्ट्स को खेलने से पहले जरूरी इंतजाम कर लें और इन्ही इंतजामों में से एक है एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लेना। इस बीमा में एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान चोट लगने या किसी बड़ी दुर्घटना पर बीमा कंपनी अस्पताल का खर्च उठाती हैं।
इस इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़ी खास बातें...
क्या है एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी?
एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी जिप लाइनिंग, पैरा-ग्लाइडिंग, बंजी जंपिंग, कैनोइंग एंव कयाकिंग, ग्लेशियर क्लाइम्बिंग, डर्ट बाइकिंग स्कीइंग, काइट विंग, बोबस्लेडडिंग, स्कूबा डाइविंग आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान लगने वाली चोट, बीमार होने, दुर्घटना या मृत्यु जैसी अनचाही स्थितियों में सहायता प्रदान करता है।
इन शर्तों पर मिलती है बीमा राशि
एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान किसी दुर्घटना की स्थिति में बीमा राशि का भुगतान किए जाने की कुछ शर्तें होती हैं। बीमा राशि का भुगतान तभी होता है जब सभी गतिविधियां प्रशिक्षित पेशेवरों की निगरानी में की गई हों और बीमा कवर लेने वाले व्यक्ति ने ट्रेनर के बताए सभी नियमों और सुरक्षा के सभी उपायों का पालन किया हो।
एकमुश्त राशि का भी प्रावधान
इन खेलों के दौरान गंभीर हादसा होने की स्थिति में कई कंपनियां आपको एकमुश्त राशि का भी भुगतान करती हैं। इनमें बजाज आलियांस की एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी एड-ऑन पॉलिसी शामिल है, जिसके तहत इन खेलों में मृत्यु हो जाने पर पॉलिसी धारक को एक करोड़ तक का Lumpsum अमाउंट दिया जाता है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान विकलांग होने पर भी इतनी ही राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाता है।
कई कंपनियों देती हैं ये बीमा
एचडीएफसी एर्गो, भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस, बजाज आलियांस जनरल इंश्योरेंस और गोडिजिट जैसी बीमा कंपनियां बीमा योजनाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी शामिल कर रही हैं। कुछ कंपनियों में खासतौर पर एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी लागू की गई है, तो कुछ कंपनियों ने मौजूदा बीमा योजनाओं में एडवेंचर स्पोर्ट्स का एड-ऑन फीचर दिया है।
इन परिस्थितियों में मिलता है लाभ
- प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान से बचाव।
- किसी भी दुर्घटना या बीमार होने पर चिकित्सा का खर्च।
- दुर्घटना में मृत्यु के बाद परिवार को एकमुश्त राशि प्रदान करना।
- यात्रा के दौरान सामान खो जाना।
- यात्रा का रद्द होना या विमान का लेट होना।